स्कैनर क्या हैं ?||What is scanner ?

स्कैनर क्या हैं ?||What is scanner ?



स्कैनर एक इनपुट डिवाइस हैं ।स्कैनर का प्रयोग हमलोग किसी भी पेपर आदि चीजों पर लिखें डेटा या इमेज आदि को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए करते हैं।यह एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस हैं ।स्कैनर किसी भी डेटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलने के लिए प्रकाश को इनपुट की तरह प्रयोग करता हैं।उसके बाद किसी भी डेटा को डिजिटल रूप में बदलने के बाद कम्प्यूटर को सेण्ड कर देता हैं ।

स्कैनर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।

1.हैन्ड हेल्ड स्कैनर (Hand Held scanner ):-ये आकर में काफी छोटे और हल्के होते हैं ।जिसे आसानी से हाथ मे रख कर भी किसी भी देता को स्कैन किया जाता हैं।





2.फ्लैटबेड स्कैनर (Flatbed Scanner):-ये स्कैनर बहुत बड़ा होता हैं।और महँगा भी इस स्कैनर में बहुत हाइ रेसुलशन का डॉक्यूमेंट को स्कैन किया जा सकता हैं।ये प्रिंटर के स्कैनर की तरह ही होता है ।



3.ड्रम स्कैनर (Drum scanner):-ये स्कैनर मंझले साइज का होता हैं।इस स्कैनर में एक घूमने वाला ड्रम होता हैं ।इस स्कैनर में लगे ड्रम है पूरे डॉक्युमेंट को स्कैन करता हैं।यह फैक्स मशीन के तरह होता हैं।

तो फ्रेंड मुझे आशा हैं कि आपको स्कैनर के बारे में पता चल गया होगा ।अगर कोई प्रॉब्लम हैं तो कमेंट में जरूर लिखें।
धन्यवाद..


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने