ऑप्टिकल मार्क रीडर क्या हैं ?||What is Optical mark reader ?
ऑप्टिकल मार्क रीडर एक इनपुट डिवाइस हैं।इसका प्रयोग किसी कागज पर बने चिंन्हो को पहचानने के लिए किया जाता हैं।ऑप्टिकल मार्क रीडर कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ता हैं।उसके बाद प्रकाश की किरण जिस चिन्ह पर पड़ती हैं ऑप्टिकल मार्क रीडर उसे रीड करके कम्प्यूटर को इनपुट देते हैं।OMR के मदद से किसी भी वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का जाँच कर सकते हैं । OMR की मदद से हजारों ,लाखों वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिका को बहुत ही आसानी के साथ जाँच किया जा सकता हैं।तो फ्रेंड्स मुझे आशा हैं कि आपको OMR के बारे में जानकारी मिल गई होंगी । अगर कोई समस्या हैं तो कमेंट में जरूर लिखें।
धन्यवाद....