प्रकाशीय कलम क्या होता हैं ?||What is Light pen ?

प्रकाशीय कलम क्या होता हैं ?||What is Light pen ?

What is Light pen ?


प्रकाशीय कलम हाथ से चलाने वाली इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल पॉइंन्टिंग डिवाइस हैं ।इसका प्रयोग हमलोग  ड्रॉइंग बनाने ,ग्राफिक्स बनाने,आदि कामो में करते हैं ।पेन के छोटे ट्यूब के अंदर एक फोटोशेल होता हैं ।जब हमलोग माउस,जॉयस्टिक, ट्रैकबॉल से किसी ग्राफिक्स या ड्रॉइंग्स को ड्रा करते हैं तो वो उतना अच्छा नही होता हैं आप जानते हैं अगर हम कलम ,पेंसिल आदि चीजो से अगर किसी चीज को ड्रा करे |

तो वह कितना अच्छा ड्रा होता हैं लेकिन पेन और पेंसिल का यूज़ हमलोग सिर्फ कॉपी या बोर्ड पर कर सकते हैं।ना कि कम्प्यूटर डिवाइस में कम्प्यूटर डिवाइस में ड्रॉइंग या ग्राफिक्स को ड्रा करने के लिए हमलोग प्रकाशीय पेन का प्रयोग करते हैं।प्रकाशीय पेन को हमलोग जैसे ही स्क्रीन पर कुछ ड्रा करने के ले जाते हैं पेन प्रकाश के मदद से महसूश करता हैं कि क्या ड्रा किया जा रहा हैं ।

उसके बाद पेन CPU  को इन्फॉर्मेशन भेज देते हैं और उसके बाद पेन के द्वारा ड्रा किये गए ड्रॉइंग्स या ग्राफिक्स हमारे स्क्रीन पर परफेक्ट तरीके से दिखाई देते हैं। तो फ्रेंड्स मुझे आशा हैं ।कि आपको प्रकाशीय पेन के बारे में पता चल गया होगा कोई प्रॉब्लम है तो कमेंट में जरूर लिखे ।

धन्यवाद.....

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने