रैम क्या होता हैं ?||what is ram ?

हैल्लो फ्रेंड्स BRIEFLY TECH में आपका स्वागत हैं।



रैम क्या होता हैं ?||what is ram ?

रैम एक चिप की तरह होता हैं जो की मैटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर (MOS) से बना होता हैं रैम एक अस्थाई मेमोरी होती हैं कम्प्यूटर डिवाइड के बंद होने के बाद रैम से सारा डेटा खत्म हो जाता हैं ।अर्थात रैम एक वोलेटाइल (volatile)  मेमोरी हैं।रैम का प्रयोग डेटा को स्टोर करने एवं उसमे उपस्थित डेटा को पढ़ने के लिए किया जाता हैं।हार्डडिस्क कम्प्यूटर का स्थाई मेमोरी होता हैं ।हमारे सारे - के -सारे डेटा हार्डडिस्क में ही स्टोर होता हैं। हमलोग कम्प्यूटर में जो काम करते है। जो भी डेटा हमलोग कम्प्यूटर में भेजते है वह डाटा रैम के द्वारा सीपीयू (CPU) में जाता हैं ।फिर सीपीयू से रैम के द्वारा डेटा आकर हार्डडिस्क में स्टोर हो जाता हैं।तो हम कह सकते हैं कि रैम हमारे डेटा को रीड करने का काम करता हैं और हार्डडिस्क डेटा को स्टोर करने का काम करता हैं।यहाँ पर हमने हार्डडिस्क और रैम के बीच का अंतर भी बता दिए हैं ।कई लोग हार्डडिस्क और रैम को एक ही समझते हैं ।दोस्तो अगर आपको रैम के बारे में समझ मे नही आया तो एक दो बार फिर से इसे पढ़े मुझे आशा हैं आप समझ जायँगे अगले पोस्ट में हमलोग रैम कितने प्रकार के होते हैं के बारे चर्चा करेंगे अभी के लिए बस इतना ही अगर कोई समस्या हैं तो कमेंट जरूर करें आप हमारे फेसबुक ,ट्विटर,यूट्यूब,आदि से जुड़ सकते हैं लिंक नीचे हैं ।

धन्यवाद.....

Youtube:-https://www.youtube.com/channel/UCDSYNZ018wbfQJdA6rb8Q2Q

Facebook:-https://www.facebook.com/deepchand0405/

Twitter:-https://twitter.com/deepchand0405?s=09

My blog:-https://brieflyblogger.blogspot.com/

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने