- ट्रैकबॉल क्या हैं ?||What is trackball ?
- ट्रैकबॉल एक इनपुट डिवाइस हैं जो हमारे कम्प्यूटर में कर्सर को कन्ट्रोल करने का काम करता हैं।यह माउस के तरह ही होता हैं ।लेकिन इसमें ऊपर या बगल में एक गोलेकार बॉल लगा होता हैं उसी के मदद से हम अपने कर्सर को कन्ट्रोल करते हैं ट्रैकबॉल को माउस की तरह इधर-उधर घिसकाने की जरूरत नही पड़ता हैं।ट्रैकबॉल में बॉल के मदद से ही हम अपने कम्प्यूटर के कर्सर को कन्ट्रोल करते इसे आप अपने अँगूठा या किसी भी उंगलियों के मदद से चला सकते हैं। आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं।
- *इसका प्रयोग निम्नलिखित स्थानों पर करते हैं।
- वर्कस्टेशन, एयर-ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम,रडार कण्ट्रोल, जहाज पर , आदि जगहों पर इसे आप भी यूज़ कर सकते है।लेकिन इसमें आपका अँगूठा या उंगली जल्दी दर्द करने लगेगा ।तो फ्रेंड्स मुझे आशा है ।कि आपको ट्रैकबॉल के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको कोई दिक्कत है तो कमेन्ट में जरूर लिखे ।धन्यवाद।