जॉयस्टिक क्या हैं ?||What is Joystick ?
जॉयस्टिक एक पॉइंन्टिंग डिवाइस हैं।जो सभी दिशाओं मूव करता हैं और हमारे कम्प्यूटर के कर्सर को कन्ट्रोल करता हैं।जॉयस्टिक का प्रयोग फ्लाइट ,गेमिंग कम्प्यूटर, वर्कस्टेशन आदि जगह पर क्या जाता हैं।इसमें एक हैण्डल लगा होता हैं।उसी हैण्डल के मदद से हमलोग कर्सर के मूवमेंट को कंट्रोल करते हैं।आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं।जॉयस्टिक, माउस,ट्रैकबॉल तीनो का काम एक ही होता हैं।लेकिन काम करने का तरीका अलग होता हैं।माउस के बारे में आपको पता ही होगा अगर ट्रैकबॉल के बारे में नही पता हैं तो पहले ही मैंने ट्रैकबॉल पर लिख कर पोस्ट कर दिया हैं। आप मेरे वेबसाइट पर जाकर ट्रैकबॉल के बारे में जान सकते हैं ।अगर कोई समस्या हैं तो कमेंट में जरूर लिखें ।
धन्यवाद ..…........
Tags:
What is Joystick ?