कम्प्यूटर क्या हैं ?||What is computer ?
'कम्प्यूटर'शब्द अंग्रेजी भाषा के 'कम्प्यूट'(compute) शब्द से लिया गया हैं।जिसका अर्थ गणना करना होता हैं। अतः कम्प्यूटर का शाब्दिक अर्थ (कम्प्यूटर के नाम का) 'गणना करने वाला 'होता हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जो हमे हमारी गणना करने में मदद करता हैं।ऐसा पहले के समय मे होता था लेकिन आज के समय मे कम्प्यूटर से बरे -बरे काम किये जाते हैं।जैसे:-बैंकिंग के क्षैत्र में ,मल्टीमीडिया के क्षैत्र में ,रेलवे के क्षैत्र में ,प्रोग्रामिंग के क्षैत्र में ......आदि क्षैत्रो में। कम्प्यूटर जटिल से जटिल काम यू चुटकियों में कर सकता हैं।कम्प्यूटर में भंडारण क्षमता (Storage capacity ) भी बहुत ज्यादा होता हैं। पहले के कम्प्यूटर में बहुत कम क्षमता होते थे पहले के कम्प्यूटर से आज के कम्प्यूटर को कॉम्पेयर करे तो उस हिसाब से आज के कम्प्यूटर में बहुत बदलाव आ गया हैं।
मिला-जुला के बात करूँ तो कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन हैं। जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट करता हैं। और विशलेषण (Analyze) करके एक मिनिंग फूल या आवश्यक परिणामों को एक क्रम रूप में या एक निश्चित रूप में आउटपुट डिवाइस के द्वारा हमे प्रदान करते हैं।
*Computer ' शब्द 'अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना हैं।और इनके फुल फॉर्म भी निम्नलिखित हूँ।
(a) C :-Commonly( कॉमनली)
(b)O:-Operated ( ऑपरेटेड)
(c)M:-Machine (मशीन)
(d)P:-Particularly (पार्टिकुलरली)
(e)U:- Used for (यूज़ फ़ॉर)
(f)T :- Technical (टेक्निकल)
(g)E:- Education and (एजुकेशन
एण्ड)
(h)R:- Research(रिसर्च)
मुझे आशा हैं। कि फ्रेंड्स आपको कम्प्यूटर के बारे में पता चल गया होगा अगर कोई सवाल हैं।तो कमेंट में जरूर लिखें धन्यवाद ।