माइक्रोफोन क्या हैं?||What is microphone ?
माइक्रोफोन एक प्रकार का इनपुट डिवाइस हैं।माइक्रोफोन का उपयोग हमलोग कम्प्यूटर डिवाइस में आवाज को इनपुट भेजने के लिए करते हैं। साउंड कार्ड के मदद से माइक्रोफोन डिजिटाइज्ड साउंड को डिजिटल साउंड में हमलोगों को आउटपुट देता हैं । माइक्रोफोन के मदद से हमलोग बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं ।भाषण दे सकते हैं । आदि जगहों पर करते हैं।माइक्रोफोन को हमलोग माइक भी कहते हैं ।तो फ्रेंड्स मुझे आशा हैं कि आपको माइक्रोफोन या माइक के बारे में पता चल गया होगा । अगर कोई समस्या है तो कमेंट में जरूर लिखें।
धन्यवाद..