कीबोर्ड क्या हैं ?||what is keyboard ?



कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस हैं ।कीबोर्ड से हमलोग डेटा या सूचना को अपने कम्प्यूटर में भेजते हैं । कीबोर्ड टाइपराइटर की तरह ही होता हैं लेकिन इसमें टाइपराइटर से ज्यादा कुंजियां होते हैं। 

* एक कीबोर्ड में निम्नलिखित कुंजियों का समूह होते हैं ।

1.एक कीबोर्ड में अक्षरांकिया कुंजियां (Alphanumeric keys) होते हैं जैसे :-A,B,C....X,Y,Z  और a,b,c......x,y,z 

2. एक कीबोर्ड में गणितीय ऑपरेटर (Mathematical operator ) जैसे :- +(add), - ( subtration),*(multiple), / (division) आदि ऑपरेटर होते हैं ।

3.एक कीबोर्ड में F 1  से  F12 तक फंक्शन की कुंजियां होते हैं जो अलग -अलग काम को करने के लिए बनाए गए है।

4.एक कीबोर्ड में 4 कर्सर कंट्रोल कुंजियां ( cursor control keys)  होते हैं ।

5.कुछ स्पेशल कुंजियां (some special keys)

a.कंट्रोल कुंजी (control keys)

b.एंटर कुंजी(Enter Keys)

c.शिफ्ट कुंजी(shift keys)

d.एस्केप कुंजी(Escape key)

e.बैक स्पेस कुंजी (back space key)

f.डिलीट कुंजी (delete keys)

g.कैप्स लॉक कुंजी (caps lock keys)

h.स्पेसबार कुंजी (space-bar key)

i.नम लॉक की (num lock key)

j.विण्डो कुंजी (window key)

h.टैब कुंजी (tab key)

आदि कुंजियां भी होता हैं।

तो फ्रेंड्स मिला जुला के बात करे तो एक कीबोर्ड में 0 से 9,A से Z ,स्पेशल कुंजियां, कुछ सिम्बोल और फंक्शन कुंजियां का समहू होता है। फ्रेंड्स मुझे आशा हैं कि आपको कीबोर्ड के बारे में पता चल गया होगा अगर कुछ गलती हो गया है तो कमेंट में जरूर बतायें धन्यवाद ।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने