डोमेन नेम क्या होता हैं ?|| What is domain ?



डोमेन नेम (Domain Name):-आसान भाषा में कहूँ तो डोमेन आपके वेबसाइट का पता या एड्रेस होता है जिस तरह से आपके घर का एड्रेस या पता होता है इसी तरह से सभी वेबसाइट का एड्रेस होता है वैसे तो सभी वेबसाइट की IP address (internet protocol address) एड्रेस होता है हम किसी भी वेबसाइट को उसके IP ऐड्रेस से भी उसे एक्सेस कर सकते हैं लेकिन IP एड्रेस को याद रखना डिफिकल्ट था क्योंकि IP address एक के संख्या का समूह होता है ।उदाहरण :-128.143.137.144  कुछ इस तरह से होता आप समझ गए होंगे कि इसे याद रखना कितना मुश्किल हैं किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए क्योंकि डोमेन नेम को याद रखना किसी लोग के नाम याद रखने  के बराबर है में आपको कुछ  उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करता हूँ। जैसे:-google.com, facebook.com, Amazon.in आदि । यहाँ  पर आपको कंफ्यूज  होने की जरूरत नही है । आप   जो यहाँ .Com, .in देख  हैं तो  में आपको बता दूं को ये एक  एक्सटेेंशनन  होता है जो हमारे डोमेन के साथ जुुड़ा रहता हैैं इन सभी एक्सटेंशन का अलग-अलग काम होता हैंं यहाँ पर आप  कुछ  एक्सटेंशन के उदाहरण  देख सकते हैं

1.Info :- informational organization ( सूचना संगठन ) 

2. Com:- commercial ( वाणिज्यिक संस्थान )

3.Gov :-government ( सरकारी संस्थान)

4.Edu:-Educational ( शैक्षणिक संस्थान )

5.IN :- India (भारत  )

6.Net :- Network resources    (नेटवर्क संसाधन)

और भी बहुत सारे हैं में आपको सिर्फ  उदाहरण के लिये बात दिया तो फ़्रेंड्स मुझे आशा है कि आपको समझ मे आ गया होगा । समझ मे  ना आए तो द्वारा पढें धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने