आप में से ई-मेल तो सभी यूज करते ही होंगे तो फ्रेंड क्या आप जानते हैं कि ई-मेल क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि ई-मेल क्या होता है.
E-mail का फुल फॉर्म Electronic Mail होता है ।
Mail का अर्थ डाक से भेजना होता है जब इंटरनेट कम्प्यूटर नही होता था उस समय लोग डाक घर जाकर अपना संदेश भेजा करते थे लेकिन इंटरनेट कम्प्यूटर डिवाइसेस आदि चीजों के आने के बाद उसी मेल को इंटरनेट और कम्प्यूटर डिवाइसेस के द्वारा भेजने लगे आजकल स्कूल ,कॉलेज, ऑफिस, यूनिवर्सिटी, और भी जगह पर E-mail का प्रयोग करते है इस आधुनिक युग मे पत्र या संदेश का आदान -प्रदान E-mail के द्वारा ही किया जाता है। दोस्तो मुझे आशा है कि आप लोग E-mail के बारे में जान गए होंगे धन्यवाद ।