आप में सभी को तो पता ही होगा कि दुनिया के सबसे बड़े और पॉपुलर कंपनियों एप्पल, सैमसंग ,गूगल फेसबुक है लेकिन क्या आपको पता है यह कंपनियां 1 मिनट में कितना कमाते हैं अगर नही जानते हैं तो चलिए आज जान लेते हैं कि यें कंपनियां 1 मिनट में कितना कमाते हैं |
1.एप्पल :-
2.सैमसंग :-
अगर बात करे सैमसंग का तो इस कंपनी के प्रति मिनट की कमाई 98 हज़ार 400 डॉलर होती है. भारतीय करेंसी की बात करें, तो 63 लाख 30 हजार 72 रुपए प्रति मिनट SAMSUNG कंपनी की कमाई होती है|
3.माइक्रोसॉफ्ट :-
बात करें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का तो माइक्रोसॉफ्ट के 1 मिनट की कमाई है 70 हज़ार 200 डॉलर हैं भारतीय करेंसी की बात करे ये कीमत 45 लाख 15 हज़ार 996 रुपए होते हैं |
बात करें गूगल की तो गूगल कंपनी की प्रति मिनट की कमाई 39 हज़ार 480 डॉलर है. भारतीय करेंसी में ये कीमत 25 लाख 39 हजार 748 रुपए है.
बात करे फेसबुक के कमाई के बारे में तो फेसबुक के प्रति मिनट की कमाई 4,807 डॉलर है. जो कि भारतीय करेंसी में 3 लाख 12 हज़ार 643 रुपए होती है|
तो दोस्तों एक और ये बड़ी कंपनी जो कि मिनटो में लाखों कमाते है एक और वो आम लोग जो साल में भी इतना नही काम पाते हैं |
तो दोस्तों केसी लगी ये जानकारी कमेंट में जरूर लिखे. थैंक्स.