CSS क्या हैं?






Css का फुल फॉर्म (cascading Style Sheets) कैस्केडिंग स्टाइल शीट होता है । CSS एक डिजाइनिंग लैंग्वेज है इसका यूज हमलोग HTML (Hyper text markup language जो की वेबसाइट के बॉडी का स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए यूज किया जाता है) के साथ वेबसाइट डिज़ाइन में करते हैं अगर CSS नहीं होता तो हमारे वेबसाइट में सिर्फ और सिर्फ टेक्स्ट दिखाई देते ना कि खूबसूरत वेबसाइट CSS के बाद वेबसाइट में बहुत ज्यादा खूबसूरती बढ़ गया मैं आपलोगों को एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करता हूँ । मान लीजिए मुझे एक कार बनाना है इसके लिए मुझे एक कार का बॉडी चाहिए आप बॉडी तो बना लिए लेकिन डिजाइन भी तो करना है।इसके लिए आपको कलर लोगो लाइट और भी बहुत सारी चीजें जो डिजाइन के काम आते हैं यहाँ पर बॉडी का काम HTMLऔर डिज़ाइन का काम CSS करता हैं। मुझे आशा हैैं । की आप अच्छे से समझ गए होंगे कि CSS क्या है। अगर आप वेबसाइट डिजाइन सीखना चाहते हैं तो आपको HTML, CSS JAVA SCRIPT सीखना पड़ेगा

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने