HTML क्या हैं ?

 



HTML का फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper-Text Markup Language) होता है।Hypertext एक लिंक के होता जो दो web pages को आपस मे एक text के अंदर जोड़े रखता है । ताकि जब कोई user उस text  के ऊपर क्लिक करे तो वह उसे अगले webpage पर पंहुचा दे। इस प्रकार, Web pages पर उपलब्ध लिंक को hypertext कहा जाता है।Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के काम में आती है । HTML वेबपेज बनाने के लिए एक ढांचा का काम करता है जिस तरह से किसी गाड़ी का बॉडी तैयार किया जाता है HTML के बिना हम वेबपेज नही बना सकते हैं  मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे अगर कोई डॉट हैं तो कमेंट जरूर करे में आपके सेवा में हाजिर रहूंगा । थैंक्स



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने