ई-लर्निंग क्या हैं ||what is e-learning ?






ई - लर्निंग का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग (Electronic learning) होता हैं। ई - लर्निंग शिक्षा ग्रहण करने का एक ऐसा माध्यम हैं जिसमे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic divice), कम्प्यूटर डिवाइस (Computer Divice),और डिजिटल मीडिया (Digital Media) के द्वारा पढ़ते है या पढ़या जाता है चाहे वह ट्रेडिशनल क्लास (traditional classroom) हो या फिर यूनिवर्सिटी (University) जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस माध्यम से पढ़ाया जाता है इनके द्वारा स्टूडेंट को पढ़ने में बहुत ही आसानी होती हैं आजकल बहुत सारे जगह पर ई - लर्निंग के जरिए पढ़ाई होता हैं ई - लर्निंग के जरिए स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं इसी तरह  ई-लर्निंग के और भी बहुत सारे फायदे हैं मुझे आशा है कि आप लोग ई लर्निंग के बारे में समझ गए होंगे अगर कोई प्रॉब्लम है तो आप लोग कमेंट में जरूर लिखें धन्यवाद .......

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने